ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
दिल्ली NCR

पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 49 लाख हड़पे

साइबर ठगों को जाम काफी गहरा होता जा रहा है। ठग शिकार को फंसाने के लिए पहले निवेश पर मुनाफा दे रहे बाद बड़ी रकम हड़प रहे हैं। उत्तरी जिले के साइबर सेल थाने में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। ठगों ने पीड़ित को पार्ट टाइम जॉब में मुनाफा दिया। पीड़ित को जब ठगों पर भरोसा हो गया तो उन्होंने पीड़ित को क्रिप्टों करेंसी में निवेश करने पर दोगूना मुनाफा देने का झांसा दिया। ठगों पर भरोसा कर पीड़ित ने अपने 49 लाख रुपये गवां दिए।

आशुतोष सेखरी उत्तरी दिल्ली के रूप नगर इलाके में रहते हैं। उन्हें वाट्सएप एक महिला ने संदेश भेजा, बताया गया कि पार्ट जॉब में उन्हें काफी मुनाफा दिया जाएगा। वह राजी इस पर राजी हो गए। एक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल किया गया। उसमें 35 लोग जुड़े हुए थे। शुरुआत में उन्हें यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने काम सौंपा गया। कुछ दिन बाद पीड़ित के खाते में 5000 हजार रुपये भेज दिए गए।

इससे पीड़ित ठगों के विश्वास में आ गए। एक दिन उन्हें कहा गया कि क्रिप्टों करेंसी में निवेश करने पर दोगुना लाभ दिया जाएगा। ऐसे में उन्होंने 49 लाख रुपये ठगों के बताए बैंक खाते में जमा कर दिया। एक एप में पीड़ित को दिखाया गया कि उनकी निवेश की गई रकम दोगुनी हो गई है, इसे निकलाने के लिए कर के रूप में 12 लाख रुपये देने होंगे। ऐसे में पीड़ित को शक हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की।

दोस्त से उधार लेकर ठगों को दिए थे पैसे

पीड़ित ने बताया कि मोटे मुनाफे के चक्कर में उन्होंने ठगों को अपने एक दोस्त से कुछ पैसे से उधार लेकर रुपये दिए थे। फिलहाल उत्तरी जिला पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button