मुख्य समाचार
भारत के सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ यूसुफ जमाल 29 अप्रैल को ग्वालियर में
भारत के सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ यूसुफ जमाल 29 अप्रैल को ग्वालियर में हृदय रोगियों को देखेंगे करेंगे यह कैंप नया बाजार में किड्स कॉर्नर स्कूल में रखा गया है जिस किसी को भी जांच करवानी हो वो शीघ्र अतिशीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन बन्सल मेडिकल नया कम्पू पर करवाने की कृपा करें।बिना रजिस्ट्रेशन के चेकअप नही हो सकता है। नोट- सभी पेशेंट अपनी लेटेस्ट जांच रिपोर्ट साथ मे लाए सुबह 10 से 2 देखेंगे . Kiddys कॉर्नर स्कूल
