मुख्य समाचार
परशुराम भगवान के होर्डिंग्स लगा रहे युवकों पर लठी – डंडों से हमला।
मुरैना जिले की पोरसा तहसील में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह को लेकर होर्डिंग्स लगा रहे युवकों पर चार बदमाशों द्वारा लाठियों से हमला कर दिया गया। घटना से आक्रोशित ब्राह्मण समाज के लोग थाने पर इकट्ठा हो गए। जहां पुलिस ने एक नामजद सहिज चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। एक नामजद सहित चार रात अपने साथियों के साथ गाड़ी में भगवान श्री आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज परशुराम सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मोनू शर्मा बीती परशुराम के होर्डिंग्स रखकर भिंड रोड पर उन्हें लगवाने का काम कर रहे थे। इसी बीच वहां पहुंचा एक युवक गाड़ी में रखे होडिंग को खींचने लगा। जब मोनू व उसके साथियों ने विरोध किया, तो युवक के साथ मौजूद उसके साथियों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया। यही नहीं बदमाशों ने लट्ठ मारकर उनकी गाड़ी के कांच भी फोड़ दिए। घटना की सूचना जैसे ही अन्य विप्र बंधुओं को लगी, तो वह रात में ही थाने में जुट गए। जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा फरियादी मोनू शर्मा की शिकायत पर रिंकू तोमर निवासी चंदोखर सहित तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। घटना से क्षेत्र में तनाव भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव की तैयारियों में जुटे युवकों पर हुए हमले से क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। वहीं इस घटना से ब्राह्मण समाज में खासा आक्रोश व्याप्त है। हालांकि लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट बनी हुई है।
