मुख्य समाचार
मुरैना गेहूं काटने की मशीन में हाथ फंसने से युवक हुआ घायल।
पोरसा में एक युवक का हाथ गेहूं काटने की मशीन में गेहू काटते समय फंस गया बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में गर्मी के समय में गेहूं की फसल आती है मौसम को देखते हुए किसान फसल काटने में तमाम यंत्रों एवं उपायों का प्रयोग करते हैं जिससे फसल जल्दी घर आ सके उसी क्रम में योगेश अपने गांव में आसी में अपने खेत में मशीन के द्वारा गेहूं काट रहे थे अचानक मशीन खराब हो गई मशीन को सुधारते समय उनका हाथ मशीन में फस गया जिससे उनका कट गया परिजनों एवं स्थानीय लोगों की सहायता से योगेश को आनन-फानन में सिविल अस्पताल पोरसा ले जाया गया जहां द्वारा योगेश का उपचार किया गया योगेश की हालत सही बताई जा रही है उपचार जारी है।
