मुख्य समाचार
खेलों से होता है शारीरिक एवं मानसिक विकास :-राकेश त्रिपाठी।
दतिया। शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होती हैं, खेल प्रतियोगिताएं खेल हमें जीवन में जीत हार का सामना करने की प्रेरणा देते हैं, बच्चों के शारीरिक तथा मानसिक विकास में खेल प्रतियोगिताएं सहायक होती हैं खेल जीवन में अनुशासन सिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, उपरोक्त विचार जवाहर नवोदय विद्यालय बीकर के प्राचार्य राकेश त्रिपाठी ने संकुल स्तरीय कबड्डी एवं टेविल टेनिस प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किए। दस जिलों के नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने की सिरकत कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया गया।विदित हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय बीकर में 11-12अप्रैल को संकुल स्तरीय कबड्डी एवं टेविल टेनिस चयन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं,इसमें दतिया सहित भिंड, ग्वालियर,गुना ,शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, मुरैना,अशोकनगर और श्योपुर जिलों के नवोदय विद्यालय के 128 छात्र -छात्राएं सहभागिता कर रहे हैं, इस आयोजन में चयनित विद्यार्थी क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सामिल होंगे।यह प्रतियोगिता विद्यालय के खेल शिक्षक विहारी लाल वर्मा एवं नीतू सिंह की देखरेख में आयोजित की जा रही है जिसमें प्रशिक्षक की भूमिका में कुँअर राज कटारे एवं अजय शर्मा उपस्थित रहे।इस अवसर पर विभिन्न टीमों के साथ आए मार्गदर्शी शिक्षक,विद्यालय स्टॉफ एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
