मुख्य समाचार
संजीवनी अस्पताल मुरैना में फैटी लीवर शिविर का लाभ उठाएं 6 मार्च को।
संजीवनी हॉस्पिटल फाटक वाहर अंबाह रोड मुरैना पर दिनांक 6 अप्रैल 2023 को सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक लिवर फाइब्रोस्कैन कैंप का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें जांच के उपरांत परामर्श डॉ योगेंद्र सिंह यादव द्वारा दिया जाएगा। डॉ योगेंद्र यादव ने बताया कि फाइब्रोस्कैन एक विशेष प्रकार की अल्ट्रासाउंड तकनीक है जिसके द्वारा फैटी लिवर, लिवर की इलास्टिसिटी या कठोरता अथवा सिरोसिस ऑफ लिवर की जांच की जाती है ऐसी व्यक्ति जो शराब का अत्यधिक सेवन करते हैं , बीपी, डायबिटीज के मरीज, अत्यधिक वसा युक्त भोजन का सेवन करने वाले या अत्यधिक मोटे लोगों में फैटी लिवर व लिवर सिरोसिस व लिवर फैलियर जैसी गंभीर बीमारी होने की संभावना अधिक रहती है इसके साथ ही कुछ वायरल इनफेक्शन जैसे हेपेटाइट बी हेपेटाइटिस सी आदि के कारण भी लिवर सिरोसिस हो सकता है एक यदि लीवर सख्त होना शुरू हो जाता है तो पुनः इसके सामान्य होने की संभावना अत्यंत कम या ना के बराबर होती है लिवर में जब तक केवल फैट जमा है अर्थात फैटी लिवर होता है अर्थात फाइब्रोसिस नहीं हुई है तो व्यायाम, उचित आहार, दवाओं के सेवन से कुछ समय में सामान्य हो जाता है लिवर फाइब्रोस्कैन एक अत्यंत महंगी जांच है जिसकी कीमत ग्वालियर जैसे शहर में लगभग ₹4500 हैं । लेकिन संजीवनी हॉस्पिटल पर यह जांच केवल ₹200 के पंजीयन शुल्क पर की जायेगी। पंजीयन के लिए संपर्क करें 9755625501
