मुख्य समाचार
ग्वालियर।शहर में बाइक सवार झपट्टमार बदमाशों की एंट्री, ई रिक्शा में बैठी पैसा जमा कराने जा रही महिला का पर्स लुटा।
ग्वालियर। पोलिटेकनिक कालेज के पास से इलेक्ट्रिक रिक्शा से जा रही महिला का बाइक सवार बदमाशों ने पीछा कर पर्स लूट लिया, पर्स में ₹16500 रुपए और मोबाइल फोन रखा थे। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचाना करने में लगी हैं। साथ ही पुराने बदमाशों से भी पूछताछ की जा रही हैं।
