मुख्य समाचार
जौरा मुरैना। कोर्टवा एग्री साइंस बीज कंपनी (पायोनियर ब्रांड) की एक और पहल।
मुरैना। आज जौरा ब्लॉक के ग्राम निमास में कोर्टेवा पायोनियर कंपनी द्वारा विशाल किसान गोष्ठी ( हार्वेस्ट डे ) का आयोजन किया गया जिसमे किसानों को 45S46 हाइब्रिड सरसों और अन्य सरसों में अंतर दिखाया और किसानों को 45S46 सरसों के गुण फायदों से अवगत कराया ताकि किसान भाई अपनी आय को और बढ़ा सके। गोष्ठी में 8 गांव के 150 किसान मौजूद रहे। साथ के आगे आने बाली फसल बाजरा पायोनियर 86M94 के बारे में जानकारी दी। किसानों से मोटे दाने की फसल (बाजार) को बढ़ावा देकर देश को उन्नत बनाने में सहयोग करने का संकल्प लिया। इसमें पायोनियर कंपनी के अधिकारी अशोक खरवार जी, कमल सिंह, मोनू त्यागी, पवन कुमार मौजूद रहे।
