मुख्य समाचार
भिंड। जमीन विवाद में हुई फायरिंग महिला व बच्चों को लगी गोली हालत गंभीर।
भिंड मे देर रात हुई फायरिंग दो पक्षों मे विवाद के बाद हुई अंधाधुंध फायरिंग में एक महिला व बच्चे को लगी गोली गोली लगने से महिला व बच्चे की हालत गंभीर, इलाज के लिए महिला को ग्वालियर रैफर किया गया। दोनों पक्षों के बीच प्लाट को लेकर चल रहा था विवाद। मामला देर रात लगभग 11 बजे भिंड के बीटीआई रोड़ सीता नगर का है। घटना के दौरान लगभग 10-20 राउंड किए गए फायर, घर के गेट मे भी लगी गोली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे देहात कोतवाली थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह। देहात कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल मे जुटी।
