मुख्य समाचार
मुरैना। अबैध शराब का भंडारण कर बेचने वाले को स्टेशन रोड पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मुरैना शराब बेचने वाले माफियाओ के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस थाना स्टेशन रोड ने सुभाष नगर में घर में भण्डारण कर बिक्री करने वाले को गिरफ्तार किया वह 28000 किमत की शराब पकड़ी उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह को मुखविर सूचना मिली की एक व्यक्ति अपने घर के बाहर के कमरे में सिकरवार वाली गली सुभाष नगर मुरैना में अबैध शराब रखकर विक्री कर रहा है मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से हमराही फोर्स को अवगत कराया बाद रवाना होकर मुखविर के बताये स्थान सिकरवार वाली गली सुभाष नगर मुरैना पहुंचे जहां पर छिपकर देखा तो एक व्यक्ति अपने घर के बाहर वाले कमरे में अबैध शराब बिक्री कर रहा था उक्त व्यक्ति को हमराही फोर्स की मदद से पकड़ा नाम पता पूछा व सब उसके बाहर वाले कमरे की तलाशी ली गई तो उसमें एक प्लास्टिक की बोरी में 329 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा व 41 क्वार्टर देशी मदिरा मशाला व 10 बियर की केन बोल्ट कंपनी की कुल शराब 71.06 वल्क लीटर कुल कीमती 28720 रूपये की रखे मिला। उक्त व्यक्ति से अबैध शराब रखने संबंधी बैध दस्तावेज चाहे गये तो पेश नही कर सका सबब मौके पर उक्त शराब को विधिवत जप्त कर जप्ती पत्रक तैयार किया गया बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पत्रक तैयार किया गया । अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही मे निरी. रविन्द्र कुमार व उनि राजकुमार सिंह चाहर की व प्र. आर. 683 ब्रजेन्द्र पाराशर, प्र. आर. 595 विनोद खरे, प्र. आर.980 विजय गोयल, आर.1108 मीरेन्द्र आर.676 कपिल, आर.159 सतीश जाट आर.1327 विश्वजीत, आर. 1329 सुनील परमार, आर.882 संतोष बाथम की सराहनीय भूमिका रही है।
