मुख्य समाचार
मुरैना। साहित्यकार श्री जी एम निगम नहीं रहे ।
मुरैना। सभी के चहेते, सामाजिक कार्यकर्ता एवं साहित्यकार श्री जी एम निगम का दुखद निधन हो गया। सहकारिता विभाग से सेवानिवृत श्री निगम कुछ दिनों से अस्वस्थ थे आज़ उन्होंने अंतिम सांस ली वह अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़ गए। दैनिक श्योपुर एक्सप्रेस एवं दैनिक सच टाइम्स परिवार की और से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है
