फ्लाइट में महिला सहयात्रियों से हो रही बदसलूकी रोकने के लिए उठाएं ये कदम

दिल्ली| दिल्ली महिला आयोग ने दिशानिर्देशों में होने वाले संशोधनों पर विस्तृत सिफारिशों का मसौदा तैयार किया है, जिससे फ्लाइट्स और एयरपोर्ट पर यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के मामलों से निपटा जा सके।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने डीजीसीए को खत लिखते हुए विमानों में महिला सहयात्रियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और पेशाब करने जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सुझाव दिए हैं।
स्वाति मालीवाल ने खत शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘नशे की हालत में फ्लाइट में यात्रियों द्वारा महिला सहयात्री पर Urinate करने और ऐसी कई और घटनाओं की रोकथाम के लिए दिल्ली महिला आयोग ने DGCA को अहम सुझाव भेजे हैं।’
दिल्ली महिला आयोग ने अलग एक्शन प्लान बना रखे हैं। नीचे विस्तार से पढ़ें आयोग ने दिए क्या-क्या सुझाव…
शराब के नशे में धुत यात्रियों के लिए
जो यात्री ज्यादा नशे में हो उसे फ्लाइट पर चढ़ने से रोका जाए।
अगर यात्री यात्रा के दौरान ज्यादा शराब पी ले तो उसे संभालने के लिए एक विस्तृत नियम बने।
उड़ान के दौरान शराब के सेवन की सीमा निर्धारित की जाए।
सभी विमानों में सीसीटीवी लगाने, गुप्त उपकरणों के इस्तेमाल, अलार्म की सुविधा का भी परामर्श दिया गया है।