मुख्य समाचार
छतरपुर। बेटे की सजा पिता को लड़की भगा ले गया बेटा लड़की बालो ने पेड़ से बांध कर दो दिन पिता को पीटा पुलिस को दी सूचना नहीं आई पुलिस अधेड़ ने लगाईं फांसी मौत।
मध्यप्रदेश के छतरपुर के चंदला थाना के पँचमपुर गांव के रहने वाले ऊधा अहिरवार (45) का बेटा एक अपने ही समाज की लड़की के साथ फरार हो गया। इससे नाराज लड़की के परिवार वालो ने ऊधा को कथित एक पेड़ से हाथ पैर बांधकर दो दिनों तक पीटा और बेटे को बुलाने को कहा। हाथ बंधे अपने पति को पत्नी सावित्री खाना खिलाती रही और छोड़ने की गुहार लगाती रही, गिड़गिड़ाती रही लेकिन 2 दिन बाद उधा को छोड़ा गया। जब घर पहुँचे और पत्नि कुछ देर के लिए बाहर गई तो उधा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नि सावित्री के अनुसार 2 दिन तक पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस नही आई। पुलिस ने 6 लोगो के विरुद्ध धारा 306 में प्रकरण दर्ज किया है।
