मुख्य समाचार
मुरैना। महिला थाना में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक एडवोकेट राजीव शर्मा ने दिया काउंसलिंग पर जोर।
मुरैना। महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 32 प्रकरण आऐ जिसमें से 4 प्रकरणों में राजीनामा हो गया हंसी खुशी अपने घर वापिस लोटे 10 प्रकरण ऐसे थे जिनका केस चल रहा था और वह किसी तरह राजीनामा करने के इच्छुक नहीं थे इस कारण उनका राजीनामा नहीं हो पाया 18 प्रकरणों को आगे बढ़ा दिया जिनकी सुनवाई आगे होगी मुख्य काउंसलर राजीव शर्मा एडवोकेट महिला थाना प्रभारी शिवानी जादौन महिला आरक्षक दिनकर मेम काउंसलर किरण मेम शशि मेम के प्रयासों से कई परिवार एक हुए
