मुख्य समाचार
मुरैना। मध्य प्रदेश शिक्षक संज्ञ ने समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन छात्रों की समस्याओं को अनदेखा कर दूर तक बनाए सेंटर=पवन सिंह परिहार।
मुरैना। 1. यह है कि, पिछले वर्ष हुई कक्षा-5 एवं कक्षा-8 की परीक्षाओं में बचे सी.एस. एवं ए.सी.एस. तथा पर्यवक्षकों को आज दिनांक तक भुगतान नहीं किया गया है, जिससे सभी शिक्षकों में रोष व्याप्त है। पूर्व वर्ष के साथ-साथ इस वर्ष का भी समय पर भुगतान कराये जाने का कष्ट करें। 2. यह है कि जिले में होने वाली 5वीं की परीक्षा में सम्मिलित छात्र एवं छात्राओं को परीक्षा केन्द्र तक पहुँचने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है क्यों कि अध्ययनरत विद्यालय से परीक्षा केन्द्रों की दूरी 3.कि.मी. से 10 कि.मी. तक है। परीक्षा केन्द्रों की दूरी कम किये जाने का कष्ट करें। 3. यह है कि, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मुरैना द्वारा आयकर अधिकारी का मौखिक हवाला देते हुये एन.पी.एस. की 14 प्रतिशत राशि को आयकर रिर्टन में जोड़ते हुये ग्रोस सैलरी में जोडने का आदेश किया है जो कि तथ्यपूर्ण नहीं है। तत्काल निरस्त करवाने का कष्ट करें। 4. यह है कि, विभिन्न जिलों की उच्च माध्यमिक, माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षकों की अंतिम पदक्रम सूची 01.04.2022 स्थिति में जारी हो चुकी है। मुरैना जिले में विलंब का क्या कारण है ? पदक्रम सूची जारी करवाने का कष्ट करें। 5. यह है कि, होली और भाईदूज का त्योहार होते हुये जिले के समस्त कर्मचारियों का वेतन आज दिनांक तक नहीं डाला गया है। जल्द से जल्द वेतन दिलाये जाने का कष्ट करें। आज ज्ञापन में निम्न शिक्षक उपस्थित रहे जिनमें संरक्षक श्याम सिंह भदोरिया,प्रांतीय सचिव रामबरन सिंह सिकरवार,जिला अध्यक्ष पवन सिंह परिहार, जिला सचिव राम अवतार सिंह सिकरवार, जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह तोमर, विनोद कुमार गुप्ता, राम कुमार कुलश्रेष्ठ,अरविंद सिंह सिकरवार, सुरेंद्र छारी,हरेंद्र शर्मा,धर्मेंद्र राजावत, बृजेंद्र सिंह तोमर विकास श्रीवास्तव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
