मुख्य समाचार
मुरैना। किसानों की समस्यायों को लेकर किसान कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
मुरैना। आज किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के नेतत्व में किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह डंगस के द्वारा किसानों की समस्यायों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम पुरानी कलेक्ट्रेट पर जंगी प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जिसमे मांग की मध्य प्रदेश में किसान काफी परेशान है किसानों को बिजली, पानी पर्याप्त मात्रा मे ना मिलने के कारण किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और देखने में आ रहा है कि भाजपा सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों पर मनमाने बिजली बिल थमाए जा रहे हैं, अनियंत्रित बिजली की कटौती की जा रही है, किसानों द्वारा तिगने-चैगने बिजली बिल ना भरने की स्थिति में विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं, ट्रांसफारम उतारे जा रहे है, कोरोना काल के समय के किसानों के बिजली बिल भी माफ नहीं किए गए हैं। एवं किसान खेतों में दिन-रात मेहनत करके गेंहू, सरसों और प्याज की खेती करता है समय आने पर जब किसान गेहूं, सरसों एवं प्याज की फसल को अनाज मंडी में बेकने के लिए जाता है तो किसानों को फसल का ना तो उचित दाम मिलता है और ना ही फसल को सही ढंग से तोला जाता है। माननीय अभी हाल ही में एक दिन पूर्व मुरैना जिले के कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ अत्यधिक मात्रा में ओलावृष्टि हुई है जिसके कारण किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है जिस कारण किसान जहर खाने को मजबूर हो गया है। प्रदेष के मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि किसानों की फसल का सही सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जावे। महामहिम भाजपा नेता एक तरफ हिंदुत्व की बात करते हैं और अपने आप को राम भक्त कहते है। हमेशा धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं और एक तरफ रतलाम में भाजपा नेताओं की उपस्थिति में भगवान राम के प्रिय भक्त हनुमान जी की मूर्ति के सामने हिंदू धर्म की आस्था को अपमानित करने वाला और नारी शक्ति को आहत करने वाला आयोजन ‘‘बॉडीबिल्डर प्रतियोगिता’’ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान के जन्म दिवस पर परोसी गई अश्लीलता भरी डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई। ऐसे अस्लील कृत के लिए भाजपा मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। माननीय महामहिम महोदय इन सभी मांगों को संज्ञान में लेकर आप मुख्यमंत्री को निर्देशित करें कि किसान भाईयों की बिजली, पानी, फसल की उचित कीमत एवं ओलावृष्टि से हुई हानि का उचित मुआवजा आदि समस्या के निराकरण की दिशा में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उचित कदम उठाए अन्यथा की स्थिति में किसान कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय शासन-प्रशासन की होगी । ज्ञापन सौंपने वालों में किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, दिमनी विधायक रविन्द्र सिंह तोमर ,जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर,शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा,भगवान सिंह तोमर, मनीष उपाध्याय,सत्यपाल कुशवाह,सौरव सोलंकी,प्रमोद हुसैनपुर, रामू तोमर,नजमा बेगम,रामप्रकाश गुर्जर,कमलेश ब्यास, गौरव चतुर्वेदी, कोंसल पंडित,ज्ञाप्रसाद शर्मा,कुलदीप छावई,रामस्वरूप माहोर,हरेंद्र शर्मा,सौरव मिश्रा,गजेंद्रसिंधी, धर्मेंद्र जादौन,नरेंद्र जादौन,मनोज बघेल, राघवेंद्र तोमर,ज्ञाप्रसाद जाटव,राजा गुर्जर, झिंगुरिया रजक ,रामू टुंडेलकर,देवेंद्र मावई,सोभा गुर्जर, गद्दू खान पार्षद,आकाश बाथम, बंटी किरार,विशाल पिप्पल,ब्रजराज जाटव, शिसपाल जाटव,उदयवीर ,अभिषेक,सूरज,शैलेंद्र गुर्जर खास खेड़ा,विवेक भारती,सरफुद्दीन खान,सम्मी खान, दुर्गेश रोजे, रामू शर्मा, हरीराम पचोरिया,जगन्नाथ कुशवाह, छोटू भारद्वाज, आदि लोग शामिल हुए।
