मुख्य समाचार
मुरैना। सरोजनी स्कूल में मना महिला दिवस ।
मुरैना । म.प्र. राज्य आनंद संस्थान से सम्बद्ध मयूरवन आनंद क्लब मुरैना ने विश्व महिला दिवस के संदर्भ में एक विचार गोष्ठी एवं महिला सम्मान समारोह नगर के सरोजनी स्कूल में आयोजित किया । विचार गोष्ठी में परिवार की धुरी , सामाजिकता एवं रिश्तों के निर्वहन , संस्कृति के अनुरक्षण , एवं समाज में सकारात्मकता के निर्माण में महिलाओं की महती भूमिका पर विचार-विमर्श हुआ । इस अवसर पर मयूरवन आनंद क्लब संस्थापक एवं कवि मणीन्द्र कौशिक ने मातृशक्ति को समर्पित अपनी स्वरचित कविता ' नारी तू नारायणी ' प्रस्तुत की । कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ महिला जिलाध्यक्ष एवं योग प्रशिक्षिका कृष्णा सोनी , मातृशक्ति जागरण मंच की जिला एवं नगर अध्यक्ष क्रमश: रजनी गुप्ता एवं शिवानी शर्मा , भा ज पा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रीना डंडौतिया , महामंत्री मीना भदौरिया , उपाध्यक्ष बिट्टी खटीक का सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन मयूरवन आनंद क्लब अध्यक्षा एवं प्राचार्य डॉ. क्षमा कौशिक ने किया । इस अवसर पर रागिनी परमार., पूजा सिकरवार, राधा तोमर ,उपासना दुबे , सीमा शर्मा , अनीता शर्मा , रेणु अवस्थी आदि महिला शिक्षकों के साथ मयूरवन आनंद क्लब पदाधिकारी सुजाता तोमर , सरिता उपाध्याय , नीतू भारद्वाज , आभा मिश्रा आदि उपस्थित हुए ।
