मुख्य समाचार
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कैलारस , सबलगढ़ और पहाड़गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त अनूप शर्मा कैलारस , राजू व्यास पचोखरा पहाड़गढ़ और मोनू मरैया सबलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त ।
कैलारस / मुरैना :- भारतवर्ष में विगत 12 वर्षों से संचालित एवं 20 राज्यों में सक्रिय , सुसंगठित ,व्यवस्थित, अनुशासित तथा ब्राह्मणों के हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित सामाजिक संगठन अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेंद्रनाथ त्रिपाठी मध्यप्रदेश संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर केशव पांडेय के निर्देशानुसार , प्रदेश प्रभारी पंडित भूपेंद्र बालोठिया , प्रदेश अध्यक्ष पंडित दिनेश डंडोंतिया की सहमति पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के मुरैना जिलाध्यक्ष पंडित रामअवतार मुदगल ने प्रथम सूची सूची जारी करते हुए सबलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष पंडित मोनू मरैया सरपंच खेरा डिगवार , कैलारस ब्लॉक अध्यक्ष पंडित अनूप शर्मा सरपंच बंधरेंटा और पंडित राजू व्यास पचोखरा को पहाड़गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई । मुरैना जिलाध्यक्ष पंडित रामअवतार मुदगल ने कहा कि जल्द रिक्त ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी । नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को संगठन के पदाधियारियों ने कैलारस कार्यालय पर माला पहना कर स्वागत किया और जिलाध्यक्ष मुदगल ने कहा कि संगठन द्वारा जो दायित्व दिया गया है उसे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे ऐसी हम उम्मीद करते हैं नवनियुक्त अध्यक्षों ने कहा कि हम समाज के बीच में अध्यक्ष बन कर नहीं एक समाज का सेवक बन कर कार्य करेंगे इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी पंडित भूपेंद्र बालोठिया , डॉक्टर शरद शर्मा ,प्रदेश सचिव पंडित सुनील मिश्रा , पंडित विक्की उपाध्याय , योगेश शर्मा , सौजन्य शर्मा , योगेंद्र शुक्ला , कान्हा शर्मा सहित समाज के युवा साथियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।।
