ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
राज्य

गुजरात तट के पास ईरानी नाव से बरामद हुए 425 करोड़ की ड्रग्स, आरोपी गिरफ्तार

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने सोमवार को गुजरात के अरब सागर में भारतीय जल में 425 करोड़ रुपये मूल्य की 61 किलोग्राम ड्रग्स ले जा रही एक ईरानी नाव को चालक दल के पांच सदस्यों के साथ पकड़ा। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने एटीएस गुजरात द्वारा खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई की।

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (डिफेंस विंग) ने कहा, ‘एटीएस गुजरात के एक खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने भारतीय जल क्षेत्र में 05 चालक दल के साथ एक ईरानी नाव को पकड़ा है, जो 425 करोड़ रुपये मूल्य की 61 किलोग्राम हेरोइन ले जा रही है।’

खुफिया इनपुट के आधार पर पकड़ा ईरानी नाव

चालक दल के साथ नाव को पकड़ लिया गया है और आगे की जांच के लिए ओखा लाया जा रहा है। डिफेंस विंग के बयान के अनुसार, एटीएस द्वारा एक विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीय तटरक्षक बल ने सोमवार को अरब सागर में गश्त के लिए अपने दो फास्ट पेट्रोल वर्ग के जहाजों, आईसीजीएस मीरा बहन और आईसीजीएस अभीक को तैनात किया।

एक अधिकारी ने बताया कि रात में एक नाव को ओखा तट से लगभग 340 किलोमीटर दूर भारतीय जल क्षेत्र में संदिग्ध रूप गुजरते हुए देखा गया। आईसीजी जहाजों द्वारा उन्हें रुकने के लिए कहा गया। लेकिन दूसरी ओर से चेतावनी की अनदेखी की गई और ईरानी चालक दल ने भागने की कोशिश की।

नाव में 425 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 61 किलोग्राम नशीला पदार्थ मिला

व्यापक तलाशी के बाद नाव में 425 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 61 किलोग्राम नशीला पदार्थ मिला। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय तटरक्षक बल ने एटीएस के साथ मिलकर आठ विदेशी जहाजों को पकड़ा है और 2,355 करोड़ रुपये मूल्य के 407 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।

 

Related Articles

Back to top button