मुख्य समाचार
अंबाह-मुरैना । कोर्टेवा बीज कम्पनी (पायोनियर ब्रांड) ने किसानों के साथ होली मिलन समारोह मनाया एवं किसानों को सरसों की वैज्ञानिक खेती के बारे मे अवगत कराया।
अंबाह-मुरैना। आज ग्राम रतिरामपुरा(दिमनी) ब्लॉक अम्बाह जिला मुरैना कोर्टेवा बीज कम्पनी (पायोनियर ब्रांड) द्वारा विशाल किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें 15 गांव के किसानों ने भाग लिया पायोनियर कम्पनी के प्रतिनिधि टी .एस.एम अशोक कुमार खरवार लवकुश शर्मा रमन सिंह एवम वीरेंद्र शर्मा ने किसानों के साथ होली मिलन समारोह मनाया एवम पायोनियर कम्पनी द्वारा किसानों का सम्मान किया गया औरकिसानों को पायोनियर ब्रांड कम्पनी की हाईब्रिड सरसों 45S46 की वैज्ञानिक खेती के बारे मे क्रमबद्ध तरीके से बीज बुबाई से फसल कटाई तक क्षेत्र प्रदर्शन के माध्यम से अधिक उपज के तरीके को बताया सरसों की वैज्ञानिक खेती से कैसे अधिक उपज हों उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी किसानों को अधिक उपज से ज्यादा मुनाफा मिले जिससे किसान अपने गांव एवं देश के विकास में सहयोग प्रदान करे.
