मुख्य समाचार
मुरैना। मध्यप्रदेश में लोकतंत्र बचाने वह बढ़ते हुऐ गैस सिलेंडर के दाम रोकने के लिए कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपति के नाम एसडीएम मुरैना को सौंपा ज्ञापन।
मुरैना। मध्यप्रदेश में लोकतंत्र बचाने वह बढ़ते हुऐ गैस सिलेंडर के दाम रोकने के लिए कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपति के नाम दिया गया ज्ञापन मुरैना प्रदेश व केंद्र की सरकार द्वारा अपनी मनमानी की जा रही है इस बिषय पर आज कांग्रेस कमेटी मुरैना द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्ट्रेट मुरैना में ज्ञापन दिया लोकतंत्र की हत्या सरेआम भाजपा के हिसारे से की जा रही है। म.प्र. में सबसे लोक तंत्र का मंदिर विधानसभा भोपाल में कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी भाजपा का पर्दाफाश करने के लिये एवं आम जनता की आवाज को विधानसभा में उठाने पर उनपर कार्यवाही की गई जो निदनीय है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के विधायको की बात विधानसभा में सुना नहीं जाता है तो आम जन की आवाज कैसे सुनेगी यह सरकार विकास यात्रा के नाम पर सरकारी खाजने का दुरूप्रयोग किया जा रहा है। उसका बोझ आम जनता पर मेहगाई पर पड़ रहा है। जिस प्रकार घरेलू सिलेन्डर पर 50 रूपये कॉमशिएल सिलेन्डरों पर 350/- अतिरिक्त बोझ आम जनता पर पड़ रहा है राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा की महंगाई रूपी भाजपा से आम जनता से बचाने की कृपा करें तमाम बरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें रवीन्द्र सिंह मावई विक्रम राज मुदगल, सत्यपाल कुशवाह वह तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने महामहिम के नाम एसडीएम एल. के. पांडे को ज्ञापन सोपा
