मुख्य समाचार
मुरैना। सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, पांच दुकानों का हुआ भारी नुक्सान।
आज मुरैना की थोक सब्जी मंडी में लगी भीषण आग जिसमें पांच लोगों की दुकानो मे हुआ भारी नुकसान इस घटना की जानकारी मिलते ही पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री राजेश राठौर सब्जी व्यापारियों से मिलने तुरंत मंडी पहुंचे और घटना की जानकारी S D M मुरैना श्री एल के पांडे को दी उन्होंने तत्काल लालोर मौजा पटवारी श्री गोरे लाल जी को निर्देशित कर मौके पर भेजकर नुकसान का सर्वे कराया इस घटना मे सब्जी व्यापारी राकेश राठौर, दीनदयाल , चंद्रपाल कुशवाह, सूरज एवं बकील की दुकान जलने से भारी नुकसान हुआ पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है
