मुख्य समाचार
मुरैना। श्री मूर्ति महामाया मंदिर न्यास के प्रबन्ध समिति का निर्वाचन सम्पन्न।
मुरैना। आज दिनांक 26 फरवरी, 2023 को श्री मूर्ति महामाया मंदिर न्यास की प्रबन्ध कारिणी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं ऑडीटर के पदों का निर्वाचन हुआ। मतदान प्रातः 11.00 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर 3.00 बजे तक चला। मतदान के लिए बाथम मांझी समाज में काफी उत्साह देखा गया। कुल सदस्य संख्या 217 में से 211 सदस्यों द्वारा मतदान किया गया। मतदान का प्रतिशत 96.34 प्रतिशत रहा। 26 फरवरी, 2023 को सांयकाल 4.00 बजे से मतगणना प्रारम्भ हुई। मतगणना में प्रबन्धकारिणी के अध्यक्ष पद पर श्री सुरेश सिंह राजपूत एवं श्री विनोद कुमार बाथम उम्मीदवार थे अध्यक्ष पद पर श्री राजपूत को 130 मत प्राप्त हुये तथा श्री विनोद बाथम को 76 मत प्राप्त हुये। सबसे अधिक मत श्री सुरेश सिंह को प्राप्त होने से निर्वाचन अधिकारी द्वारा अध्यक्ष पर सुरेश निर्वाचित घोषित किया गये इसी प्रकार सचिव के पद पर त्रिकोणी मुकावला था, जिसमें श्री रामू माझी मांझी, श्री बृजकिशोर बाथम एवं श्री दिलीप कश्यप उम्मीदवार थे। सचिव पद पर श्री रामू मांझी को 64 मत प्राप्त हुये श्री बृजकिशोर बाथम को 123 मत प्राप्त हुये तथा श्री दिलीप कश्यप को 16.... मत प्राप्त हुये। सबसे अधिक मत श्री ब्रजकिशोर 1214 को प्राप्त होने से निर्वाचन अधिकारी द्वारा सचिव पद पर निर्वाचित घोषित किया गया इसी प्रकार कोषाध्यक्ष के पद पर काफी संघर्षमय मुकावला था, जिसमें श्री पातीराम एवं श्रीमती शारदा देवी उम्मीदवार थे। कोषाध्यक्ष पद पर श्री पातीराम को 140 मत प्राप्त हुये तथा श्रीमती शारदा देवी को 48.. मत प्राप्त हुये। सबसे अधिक मत श्री पातिराम को प्राप्त होने से निर्वाचन अधिकारी द्वारा कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया । इसी प्रकार अंकेक्षक के पद पर श्री भोलाराम बाथम एवं श्री विनोद कुमार बाथम उम्मीदवार थे। अंकेक्षक पद पर श्री भोलाराम बाथम को 15... मत प्राप्त हुये तथा श्री विनोद कुमार बाथम को 37... मत प्राप्त हुये। सबसे अधिक मत श्री भोलाराम बाथम को प्राप्त होने से निर्वाचन अधिकारी द्वारा कोषाध्यक्ष पद पर अकेक्षक निर्वाचित घोषित किया गया । निर्वाचन अधिकारी श्री राजप्रताप डण्डौतिया ने सबसे अन्त में विजयी घोषित अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं अंकेक्षक को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये तथा विजयी उम्मीदवारों की जानकारी संयोजक तदर्थ समिति श्री श्रीकिशन बाथम को लिखित रूप में दी गई।
