मुख्य समाचार
शिवपुरी। एकता परिषद शिवपुरी द्वारा वन भूमि अधिकारों पर पदयात्रा का शुभारंभ।
(दिनेश सिकरवार) शिवपुरी - एकता परिषद शिवपुरी द्वारा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 दिवसीय पदयात्रा का शुभारंभ दिनांक 12 फरवरी 2023 से ग्राम बनेगा आश्रम से शुरू किया गया ग्राम बनेगा में सभा का आयोजन कर के एकता परिषद के प्रांतीय संयोजक श्री डोंगरभाई जिला समन्वयक राम प्रकाश शर्मा वन भूमि अधिकार के जिला संयोजक अनिल उत्साही ने वन भूमि जागरूकता पदयात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी एवं पदयात्रा के उद्देश्यों से अवगत कराया दिनांक 12 फरवरी 2023 को यह पदयात्रा ग्राम चितौरी अमर खुवा बुधवारी होते हुए ग्राम जमुनिया पहुंची रात्रि विश्राम हुआ ग्राम जमुनिया के आदिवासी यात्रा को 1 किलोमीटर पहले से लेने आए और कार्यक्रम स्थल पर पद यात्रियों का फूल मालाओं से स्वागत हुआ उसके बाद पद यात्रियों ने वन भूमि एवं अन्य गांव की जन समस्याओं पर चर्चा में संवाद किया रात्रि में सामूहिक सहयोग जन सहयोग से कराया गया दिनांक 13 फरवरी 2023 को सुबह 10:00 बजे पदयात्रा प्रस्थान करके ग्राम शिवनगर टपरा गेहलोनि कुंवरपुर तिगरा जाफर पुर शेरपुरा होते हुए ग्राम राजपुरा पहुंची जहां सभी ग्राम वासियों ने जलपान से स्वागत कराया उसके बाद सभा का आयोजन किया गया जिसमें वन भूमि के अलावा राजस्व भूमि राशन कार्ड पेयजल रोजगार संबंधी समस्याओं पर चर्चा एवं संवाद हुआ ग्राम वासियों के सहयोग से रात्रि का भोजन संपन्न होगा ।
