ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
टेक्नोलॉजी

Lava का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

5G Smart Phone: घरेलू कंपनी लावा ने अपने सबसे सस्ते 5जी फोन Lava Blaze 5G का नया वेरियंट पेश किया है। Lava Blaze 5G (रिव्यू) को अब 6 जीबी रैम के साथ भी खरीदा जा सकता है। इससे पहले यह फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध था और अब Lava Blaze 5G को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी खरीदा जा सकता है।

Lava Blaze 5G की कीमत
Lava Blaze 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 11,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Lava Blaze 5G की बिक्री कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया से 15 फरवरी से होगी। बता दें कि Lava Blaze 5G के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। फोन के साथ होम रिपेयर सर्विस भी मिलेगी यानी यदि आपका फोन खराब होता है तो कंपनी घर से लेकर जाकर रिपेयर करेगी और फिर घर पर डिलीवरी देगी। फोन को ग्लास ब्लू, ग्लास ग्रीन कलर में खरीदने का मौका मिलेगा।

Lava Blaze 5G की स्पेसिफिकेशन
Lava Blaze 5G में 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। फोन की डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास मिलता है । Lava Blaze 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 12 मिलता है और 4 जीबी रैम मिलेगी जिसके साथ 3 जीबी तक वर्चुअल रैम और 128 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन के साथ वाइडलाइन एल1 का भी सपोर्ट है यानी आप अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के एचडी वीडियो देख सकेंगे।

Lava Blaze 5G का कैमरा
फोन में तीन रियर कैमरे मिलते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का AI सेंसर है। इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) भी मिलता है। अन्य दो लेंस के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Lava Blaze 5G की बैटरी
लावा के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। Lava Blaze 5G के साथ यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 8 5G बैंड्स के अलावा 4G VoLTE, डुअल बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट होगा।

Related Articles

Back to top button