शहर से बाहर गया था भेल कर्मचारी का परिवार, चोरो ने तीन लैपटाप सहित उड़ाया कीमती माल

भोपाल। पिपलानी थाना इलाके मे रहने वाले एक भेल कर्मचारी को परिवार समेत अपने गृहनगर तमिलनाडु जाना महंगा पड़ गया। इस बीच चोरो ने उनके सूने मकान का ताला चटकाकर कीमती सामान चोरी कर लिया। पुलिस के अनुसार गोपाल नगर पिपलानी में रहने वाले 45 वर्षीय एन. मुरुगन भेल मे नौकरी करते हैं। बीती 27 जनवरी को निजी कारणो से वह परिवार सहित अपने गृहनगर तमिलनाडु गए थे। बीते दिन उनके पड़ोसी ने फोन कर उनके मकान का ताला टूटा होने की सूचना दी। खबर मिलने पर मुरुगन भोपाल पहुंचे, घर जाकर देखने पर दरवाजे पर लगा ताला नजर आया और भीतर कमरो मे रखा सामान बिखरा हुआ था। चैक करने पर घर में रखा सोने का मंगलसूत्र, तीन लैपटाप सहित 60 हजार से अधिक का सामान गायब मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जॉच के बाद अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।