मुख्य समाचार
मुरैना। धूमधाम से मना चंबल घाटी में शांति के मसीहा भाई जी का जन्मदिन।
मुरैना। भाई जी के 95 वे जन्मदिवस पर 95 राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए निकाली गई शांति और सद्भावना रैली जौरा मुरैना चंबल घाटी सहित देश और दुनिया में शांति और सद्भावना का प्रतीक बने डॉक्टर एसएन सुब्बाराव जिन्हें लोग प्यार से भाई जी के संबोधन से संबोधित करते हैं और संपूर्ण जगत में जिन्हें चंबल घाटी के शांति और सद्भावना का मसीहा करार दिया जाता है ऐसे श्रीद्धेय भाई जी का 95 वा जन्मदिवस महात्मा गांधी सेवा आश्रम जौरा में बच्चों युवाओ बुजुर्ग महिला पुरुषों ने धूमधाम से मनाया सर्वप्रथम गायत्री परिवार जौरा के सानिध्य में हवन पूजन कर डॉक्टर एसएन सुब्बाराव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा शांति एवं समाज में सद्भावना जागृत करने हेतु यज्ञ भगवान को बच्चों, युवाओं ,महिलाओं और पुरुषों ने आहुतियां समर्पित की ,तत्पश्चात जौरा नगर के विभिन्न शासकीय और अशासकीय विद्यालय के बालक बालिकाओं ने सामूहिक स्नेह भोज का आनंद लिया डॉक्टर एसएन सुब्बाराव मिल बांट कर खाने की परंपरा को जीवंत करना चाहते थे इसी के प्रतीक स्वरूप बच्चों ने आपस में भोजन को साझा किया बता दें कि विभिन्न विद्यालयों के बालक बालिकाएं नगर की विभिन्न मार्गों से रैली के रूप में भाई जी की कामना सद्भावना सद्भावना देश की दौलत हम सब बच्चे देश की इज्जत हम सब बच्चे जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो जैसे नारे लगाते हुए महात्मा गांधी सेवा आश्रम पहुंचे थे इस अवसर पर एचएल ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के बच्चों द्वारा भाई जी के 95 वे जन्मदिवस पर 95 तिरंगे झंडे लेकर नगर में रैली निकाली और महात्मा गांधी सेवा आश्रम में प्रतीक स्वरूप शांति मार्च किया था तत्पश्चात महात्मा गांधी सेवा आश्रम के प्रांगण में डॉक्टर एसएन सुबाराव के कृतित्व और व्यक्तित्व से जुड़ी हुई एक मूवी बच्चों को दिखाई गई उसके उपरांत बच्चों को प्रेरणा गीतों के माध्यम से गुदगुदाया गया इस अवसर पर भाई जी की याद मे 29 से 31 दिसंबर तक आयोजित किए गए तीन दिवसीय बाल आनंद महोत्सव के प्रमाण पत्रों को भी बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु दिया गया सभी ने डॉक्टर एसएन सुब्बाराव को पुष्पांजलि समर्पित की तथा बालक बालिकाओं और उपस्थित अतिथियों ने भाई जी के प्रति अपने लगाव और स्नेह को प्रदर्शित करते हुए अपने अपने संस्मरण मेरे भाई जी के रूप में एक दूसरे के साथ साझा किए । इस अवसर पर श्री उज्जवल जी ने बच्चों को अच्छे सपने देखने और उस सपने को पूरा करने के लिए परिश्रम करने की प्रेरणा दी। समाजसेवी कैलाश मित्तल महात्मा गांधी सेवा आश्रम के प्रबंधक प्रफुल्ल श्रीवास्तव केरल से पधारे अनीश भाई , एकता परिषद के वरिष्ठ साथी अनिल भाई, गांधी आश्रम के कुलदीप तिवारी दीपक अग्रवाल एचएल ग्रुप जौरा मुरैना से एल एन त्यागी दिलीप जैन पूजा त्यागी योगेश त्यागी नरेंद्र त्यागी अजय झा प्रियंका हायर सेकेंडरी स्कूल से विद्या राम प्रजापति एचएल बचपन स्कूल से हेमा शर्मा अंजना जैन वसंत वैली स्कूल से केवी सिंह अमर पब्लिक स्कूल से सुरेंद्र कुशवाहा कन्या शाला माध्यमिक विद्यालय से अशोक बाथम समाजसेवी अरविंद सिकरवार मुनीश जादौन संजय जादौन लक्ष्मीनारायण शर्मा नरेश, महेंद्र, राजेन्द्र, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
