मुख्य समाचार
06 फरवरी, 2023 सोमवार देश राज्यों की बड़ी खबरें।
प्रधानमंत्री ने जयपुर महाखेल के प्रतिभागियों को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया* *◼️विद्युत मंत्री राजकुमार सिंह ने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए जी-20 देशों के सामूहिक प्रयास का आह्वान किया है* *◼️प्रधानमंत्री आज तुमकुरू में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की हेलिकॉप्टर निर्माण इकाई राष्ट्र को समर्पित करेंगे* *◼️भारत ने आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत श्रीलंका को 50 और बसें प्रदान की* *🇮🇳राष्ट्रीय* *◼️डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में डी ए वी यूनाइटेड फेस्टिवल को संबोधित किया* *◼️वर्तमान बजट का उद्देश्य भारत को एक विकसित देश बनाना है: रवि शंकर प्रसाद* *◼️प्रधानमंत्री ने मशहूर गायिका वाणी जयराम के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया* *◼️रेलमंत्री ने रेलवे के निजीकरण की संभावना को खारिज किया* *🌍अंतरराष्ट्रीय* *◼️बांग्लादेश को मार्च से झारखंड के गोड्डा बिजली संयंत्र से बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी* *◼️श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं* *◼️चिली में तेज गर्मी के कारण जंगल में लगी भीषण आग* *🏏खेल जगत* *◼️ढाका में सैफ अंडर-20 महिला फुटबॉल चैम्पियशिप में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच ड्रॉ रहा* *🇦🇶राज्य समाचार* *◼️केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज त्रिपुरा के संतिर बाजार और खोवाई में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे* *◼️एनआईए ने बिहार के मोतीहारी से पीएफआई के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया* *◼️उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड के साथ अन्य न्यायाधीशों ने राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान का भ्रमण किया* *◼️मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री रवाना की* *◼️करगिल जिले में हज़रत इमाम अली की जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई* *💰व्यापार जगत* *◼️सेबी बाजार में व्यवस्था और कुशल कामकाज बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध
