मुख्य समाचार
मुरैना। ओपी एस को लेकर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री छत्रवीर सिंह राठौड़ एक दिवसीय प्रवास पर आए मुरैना समस्याओं को लेकर जिला बैठक संपन्न पवन सिंह
मुरैना। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन सिंह परिहार के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के होटल जगत इन में हुआ। बैठक में आए प्रांत से महामंत्री छत्रवीर सिंह राठौड़ जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर सिर्फ तीन मांग रखी गई है ओ पी एस समयमान वेतनमान एवं पदोन्नति। ओ पी एस को लेकर 12 जनवरी को एक बृहद सत्याग्रह आंदोलन को रैली आयोजन कर हमारे शिक्षक साथी अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचे और सरकार को अपना विराट स्वरूप दिखावे दूसरी मांग समय मान वेतन रखा गया जिसमें प्रांतीय महामंत्री ने कहा कि जल्द ही समयमान वेतनमान की समस्या का निदान हो भी जाएगा लेकिन फिर भी हमें हांथ पर हांथ रखकर नहीं बैठे रहना है तीसरी मांग जो कि कई वर्षों से मांग की जा रही है पदोन्नति इस पर भी सरकार अपना रुख नहीं बदल पा रही है सभी शिक्षक साथियों को वेतनमान तो मिल रहा है लेकिन पदोन्नति नहीं की जा रही है ऐसा क्यों इसमें सरकार का क्या खर्च हो रहा है जिला अध्यक्ष पवन सिंह परिहार ने भी कई समस्याओं से अवगत कराया जिस में आए दिन प्रदेश से हो रहे पत्राचार एवं सर प्लस की सूची जारी बीच सत्र में की जा रही है जो कि न्याय उचित नहीं है तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगाई जावे और सभी से अपील की गई के 12 तारीख रविवार को 2:00 बजे चंबल कॉलोनी पार्क में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित हो यदि आप सभी लोग आज एक नहीं हुए तो फिर कभी नहीं हो सकते और आप सभी ने अभी एकजुटता का परिचय नहीं दिया तो "अभी नहीं तो कभी नहीं" आपको ओपीएस कभी नहीं मिल सकती साथ ही आप एक शिक्षक साथी को साथ लेकर आना जिससे अपना संख्या बल बढ़ सके आज की बैठक में पधारे प्रदेश से महामंत्री छत्रवीर सिंह राठौड़ को माला पहनाकर सभी शिक्षक साथियों ने स्वागत किया तत्पश्चात जिला सचिव राम अवतार सिंह सिकरवार ने सभी का आभार व्यक्त किया आज की बैठक में संगठन मंत्री गोपाल सिंह परमार प्राचार्य श्याम सिंह भदौरिया,जिलाकोषाध्यक्ष विमलेश यादव,पूर्व प्राचार्य जगदीश परमार,नरेश सिंह सिकरवार,पीके त्यागी, शिवराम कुशवाह,राकेश शर्मा,अरविंद सिकरवार, विनोद गुप्ता, रामकुमार कुलश्रेष्ठ सी डी पिप्पल, सुरेंद्र छारी,संजय मिश्रा, महेश कुमार गुप्ता कपिल भारद्वाज,रमन शर्मा,पंजाब यादव,
