मुख्य समाचार
मुरैना। अभा क्षत्रिय महासभा की बैठक कल ।
मुरैना। कल दिनांक 6/2/23 दिन सोमवार समय सुबह 10 बजे न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मुरैना स्थित शहीद पार्क मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मुरैना के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सभी क्षत्रिय सरदारों की बैठक का आयोजन है ये बैठक मुरैना शहर के मे निवासरत सदस्यो के लिए रखी गयी है इसका उद्देश्य आगामी 12/ 2/23 दिन रविवार पोरसा मे होने बाले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला सम्मलेन हेतु तैयारियो, व्यवस्था, हेतु रखी गयी आप सभी अपना अमूल्य समय निकाल कर पधारने का कस्ट करें कृपया समय का विशेष दयान रखे मुझे आप सभी का 30 मिनट का समय चाहिए कल कार्यदिवस एवं साराग होने के कारण आप सभी का ज्यादा समय नहीं लूगा
