25 हजार का इनामिया गैंगेस्टर का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी रुधौली प्रीति खरवार के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रुधौली संजय कुमार के नेतृत्व रुधौली पुलिस बल के साथ आज दिनांक 04.02.2023 को मु०अ०सं० 241/22 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट से सबंधित 01 नफ़र 25000 के इनामिया वांछित अभियुक्त बुद्धु उर्फ इकरार पुत्र इम्तियाज़ उम्र 50 वर्ष निवासी हटवा बाजार थाना रुधौली को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
अभियुक्त का आपराधिक विवरण
1- मु०अ०सं० 241/22 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर अधिनियम।
2- मु०अ०सं० 163/21 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक रूधौली संजय कुमार , हे०का० सुरेश चंद्र गिरी,हे०का० शैलेंद्र दुबे, हे०का० दीनानाथ यादव ,
का० अभिलाष प्रताप सिंह , का० अंकित राय थाना रुधौली।