नेशनल हाईवे से हिदायत देकर हटवाया अतिक्रमण

श्रावस्ती। थाना मल्हीपुर अंतर्गत ग्राम कलकलवा से सागरगांव तक इंडो नेपाल हाइवे को ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा था जो आये दिन दुर्घटना होता रहा था। और एसएसबी द्वारा बार्डर को गस्त के दौरान बधाएं उतपन्न होती रहती थी। जिसको उच्चाधिकारियों ने जिले मे बैठक लेने पर जिलाधिकारी श्रावस्ती नेहा प्रकाश ने संज्ञान मे लेते हुए उपजिलाधिकारी जमुनहा व नयाब तहसीलदार जमुनहा ने 20 दिसंबर 2022 को ग्रामीणों के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटवाने के नोटिस दी थी। जिस पर कुछ लोग घूर, ढाबली हटवा लिए थे। वही रविवार को जिलाधिकारी श्रावस्ती नेहा प्रकाश ने उपजिलाधिकारी जमुनहा सौरभ शुक्ला के नेतृत्व मे नायब तहसीलदार जमुनहा सुभम तिवारी, मल्हीपुर पुलिस व जमुनहा एसएसबी जवानो व राजस्व की टीम पहुंचकर जेसीबी से अतिक्रमण किये हुए दबँगो कलकलवा से सागरगांव तक घूर, छप्पर, ढाबली आदि अतिक्रमण हटवाकर दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। अगर दोबार अतिक्रमण पाया जाता है। विभागीय कार्यवाही किया जायेगा।