मुख्य समाचार
मुरैना। महामाया मंदिर न्यास मुरैना पर प्रबंध समिति के निर्वाचन की तिथि घोषित।
श्री मूर्ति महामाया मंदिर न्यास मुरैना पर प्रबंध समिति के निर्वाचन की तिथि घोषित निर्वाचन अधिकारी श्री राज प्रताप दंडोतिया एडवोकेट ने बताया कि श्री मूर्ति महामाया मंदिर मुरैना की तदर्थ समिति के संयोजक श्री किशन बाथम द्वारा मुझे श्री मूर्ति महामाया मंदिर न्यास मुरैना का निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया हैl उक्त निर्वाचन बायलॉज के नियमानुसार संपन्न कराया जावेगा निर्वाचन 30/01/ 2023 से सदस्यता अभियान शुरू किया जाकर दिनांक 10/02/ 2023 तक चलेगा दिनांक 26/02/ 2023 को निर्वाचन संपन्न होगाl उसी दिनांक को परिणामों की घोषणा एवं प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे निर्वाचन कार्यक्रम का विवरण मंदिर सूचना पटल पर चस्पा किया गया हैl बाथम -माझी समाज के लोग सदस्यता प्राप्त कर निर्वाचन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगेl
