मुख्य समाचार
मुरैना भारतीय सेवा का लड़ाकू विमान मिराज पहाडगढ श्याम देव बाबा के स्थान पर हुआं क्रेश।
मुरैना भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, मुरैना जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड में जंगल में गिरा विमान, आसमान में आग लगते हुए तेज गति से जमीन की ओर जाते हुए देखा लोगों ने, दो लड़ाकू मिराज विमान रिटर्न फ्लाइट पर आसमान में थे,पायलट ने कैलारस व पहाड़गढ़ शहर को दुर्घटना से बचाया, प्रशासन व पुलिस पहुंचा मौके पर, प्रशासन ने चिकित्सकीय दल एवं दमकल भेजी मौके पर,ग्रामीण पशु एकत्रित, पथरीले जंगल में दूर दूर तक देख रहे हैं विमान के अवशेष, मिराज में कितने पायलट थे यह जानकारी नहीं, दुर्घटना स्थल पर भी प्रथम दृष्टया कुछ भी पता नहीं चल रहा, घटना की अभी तक किसी ने नहीं की पुष्टि, ग्रामीणों ने एक विमान को नीचे गिरते देखा था। सर्चिंग के लिए ग्वालियर एयर फोर्स से उड़ा था
