मुख्य समाचार
थाना सराय छोला पुलिस की सराहनीय पहल प्रशंसनीय
आज दिनांक 27/01/23 को थाना सराय छोला की FRV पर अज्ञात महिला संबंधी इवेंट प्राप्त हुआ इवेंट पर आर 1112 दिलशाद खान पायलट राकेश मावई ग्राम पचोखरा पहुंचे जहां ग्राम वासियों द्वारा बताया गया गया कि यह महिला कल दिनांक 26.1.23 के शाम के समय से यहां घूम रही है जो अपने घर का रास्ता भूल गई है महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी जो सही से नाम पता नही बता पा रही थी बाद थाना प्रभारी सरायछोला उनि जयपाल सिंह गुर्जर एवं थाना स्टाफ के द्वारा उक्त महिला के फोटो दिखाकर आसपास लोगों से पूछताछ एवं कड़ी मशक्क़त कर उसके घर का पता किया जो ग्राम लालोर की निवासी होना पाया गया बाद स्टाफ के द्वारा उसे उसके मायके लालोर घर वालों के सुपुर्द किया घर वालों ने बताया कि हम दो दिनों से इन्हे ढूंढ रहे थे ! महिला के परिजनों द्वारा प्रसन्न होकर FRV स्टाफ का आभार व्यक्त कर पुरस्कृत किया गया !
