मुख्य समाचार
मुरैना। गांवों के किसानों को मिलेगा लाभ मुरैना विधायक राकेश मावई के अथक प्रयासो से विकास की नई पहल के साथ खरगपुरभराड़ में लगभग 2 करोड़ की लागत से बनेगा विद्युत सब स्टेशन।
मुरैना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खरगपुरभराड़ में विधायक राकेश मावई के अथक प्रयासों से लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से विद्युत सब स्टेशन बनने की शासन से हरी झंडी मिल गई हैं। अब जल्द ही विद्युत सब स्टेशन का कार्य शुरू किया जाएगा इस सब स्टेशन के बनने के बाद क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। अभी अन्य विद्युत वितरण केंद्र से इन गांवों में बिजली की सप्लाई की जाती है, लेकिन लाईन के लंबी होने से लो-वोल्टेज किसानों को खेती करने में समस्या और बिजली के बार-बार जाने से स्कूली विद्यार्थियों को भी पढ़ाई करने में दिक्कतें आती है लाइन फाल्ट होने की वजह से बार-बार बिजली जाने से लोगों को समस्या से का सामना करना पड़ता है खरगपुर भराड़ में विद्युत सब स्टेशन बनने से विद्युत कटों से छुटकारा मिलेगा और तकनीकी समस्या की जानकारी भी शीघ्र मिलेगी। लोगों को इन समस्याओं से निजात मिलेगी। इस सब स्टेशन के बनने के बाद ग्राम जयनगर, बनी, नाऊपूरा, छर्रा का , खिरावली, गुलेन्द्रा - गुलेन्द्री, खठाने का पुरा, रंचोली, महाराजसिंह का पुरा, रान्सू आदि आसपास के कई गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। विधायक मावई ने कहा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास कराने के लिए प्रयासरत हैं। निज सचिव राकेश मावई, विधायक मुरैना
