मुख्य समाचार
इंदौर। सीवरेज लाइन डालने के दौरान मिट्टी धंसी, मलबे से निकालते समय एक मजदूर का सिर धड़ से अलग।
इंदौर में नगर निगम के काम के दौरान सीवरेज की लाइन डालने के दौरान सोमवार दोपहर अचानक मिट्टी धंस गई. इस हादसे में तीन मजदूर 25 फी गहरे गड्ढे अंदर दब गए. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं. हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और नगर निगम के अन्य कर्मचारी मदद में जुट गए. जहां मिट्टी के नीचे दबे मजदूर को निकालने में उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई. पुलिस लापरवाही के मामले को लेकर जांच कर रही है. दोनों घायल मजदूरों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक घटना छोटी ग्वालटोली इलाके की है. यहां निजी कंपनी द्वारा सीवरेज लाईन का काम किया जा रहा था. जहां 25 फीट गहरा गड्ढा ठेकेदार द्वारा खोदा गया था. यहां तीन मजदूर इस गड्ढे में मिट्टी हटाकर पाइप डालने का काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक से चट्टान सहित मिट्टी मजदूरों के ऊपर आकर गिरी. जिसमें दो मजदूर मिट्टी में दब गए. एक की मौत, दूसरा घायल पुलिस के मुताबिक इस घटना में एक मजदूर दिलान पटेल (35) निवासी शंकरबाग की मौत हो गई. जबकि उसका साथी पप्पू उर्फ दिनेश पुत्र सोमलाय निवासी झाबुआ को सिर और हाथ पैर में गंभीर चोट आई है. उसे उपचार के लिये आईसीयू में भर्ती किया गया है. पोकलेन से हुआ सिर धड़ से अलग एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक मजदूरों के दबने के दौरान अंदर काफी मिट्टी उनके ऊपर गिर गई थी. जिसमें पोकलेन से मिट्टी हटाने का काम किया जा रहा था. इस दौरान जोर से पोकलेन का पंजा लगने से दिलान पटेल के शव की गर्दन शरीर से अलग हो गई. पुलिस के मुताबिक नगर निगम से काम करने वाली कंपनी और ठेकेदार के बारे में जानकारी निकाली जा रही है. महापौर ने कहा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे उक्त घटनाक्रम की जानकारी महापौर पुष्यमित्र भार्गव को मिलने पर जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा को तत्काल घटना स्थल पर भेजा. घटना की जांच के आदेश जारी किए गए हैं. उक्त घटनाक्रम में महापौर ने जांच में दोषी जाने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये गये. मधुमिलन चैराहे के पास सीवर चेम्बर निर्माण का कार्य मेसर्स अमेय इंटरप्राइजेस द्वारा किया जा रहा था.
