मुख्य समाचार
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर दी जान से मारने की धमकी FIR दर्ज।
बहुचर्चित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद उनके अनुयायियों और समर्थकों में रोष व्याप्त है। यह धमकी उन्हें फोन पर दी गई है। धमकी देने वाले ने अपने नाम का खुलासा नहीं किया है। सिर्फ जान से मारने की धमकी देकर फोन काट दिया। धमकी देने वाले के खिलाफ बमीठा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
