मुख्य समाचार
मुरैना। दिमनी विधायक कुँ.रविंद्र सिंह भिड़ौसा द्वारा बढ़ती हुई महगाई ,बेरोज़गारी एवं अन्य जनहितेशी मुद्दों को लेकर दिमनी क्षेत्र में निकाली पद यात्रा।
दिमनी विधायक कुँ.रविंद्र सिंह भिड़ौसा द्वारा बढ़ती हुई महगाई ,बेरोज़गारी एवं अन्य जनहितेशी मुद्दों को लेकर दिमनी क्षेत्र में निकाली जा रही पद यात्रा आज पुरावस पंचायत के बृंदावन का पुरा(पुरावस) हरदोल का पुरा(पुरावस), चरन का पुरा (पुरवास), बगिया का पुरा (पुरावास) किशोरी पुरा (पुरावास) पहुंची जिस यात्रा मे साथी, अरबिन्द्र सिंह तोमर, , भूपेन्द्र सिंह राजावत, (सिहोनिया ब्लॉक अध्यक्ष) , मंजू सिकरवार , भूरा सिकरवार, रामकरण सिंह तोमर, ब्रजेश रायठौर, जगदीश (सरपंच पुरावस), राजू भगेल, जितेंद्र सिंह तोमर, गिर्राज रायठौर, वीरपाल सिंह तोमर, अशोक भगेल, टैनी परमार, महावीर सिंह तोमर, धर्मेन्द्र सिंह तोमर, राघवेन्द्र सिंह तोमर, रिंकू तोमर, छबीराम प्रजापति, एवं अन्य जन साथ यात्रा मे चले
