ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
मध्यप्रदेश

बाड़ी में लोकायुक्त पुलिस ने वनरक्षक को दो हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

रायसेन। भोपाल लोकायुक्त पुलिस टीम ने शनिवार को जिला के बाड़ी में वनरक्षक को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बरेली निवासी फर्नीचर दुकानदार तरुण शर्मा ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को शिकायत की थी। उसे अपने लिए फर्नीचर की दुकान का लाइसेंस वन विभाग से प्राप्त करना है। जिसके लिए संपूर्ण दस्तावेजी प्रकिया वह पूरी कर चुका है। उसकी फाइल औबेदुल्लागंज डीएफओ कार्यालय में वेरिफिकेशन के लिए लंबित है। वेरिफिकेशन एसडीओ कार्यालय बाड़ी से होना है। जिसके लिए वनरक्षक सुरेश कुमार व्यास निवासी बरेली ने उससे 10 हजार रुपये की रिश्वत एसडीओ को देने के नाम से मांगी। पहली किश्त में दो हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है। वह सुरेश कुमार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करना चाहता है। शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने निरीक्षक रजनी तिवारी से कराया। जिन्होंने शिकायत सत्य पाए जाने पर शनिवार को अपनी टीम डीएसपी योगेश कुर्चानिया, मुकेश सिंह, राजेंद्र पावन, मनमोहन साहू, विनोद मालवीय, अवध बाथवी के साथ कार्रवाई को अंजाम देने भेजा। पूर्व योजना के तहत आवेदक तरुण शर्मा जैसे ही दोपहर दो बजे वन विभाग के एसडीओ कार्यालय बाड़ी में पहुंचा और रिश्वत के दो हजार रुपये वनरक्षक सुरेश कुमार व्यास को दिए वैसे ही पीछे से लोकायुक्त की टीम पहुंच गई।फरियादी ने रंग लगे हुए नोट वनरक्षक व्यास को दिए थे। लोकायुक्त पुलिस ने वनरक्षक के हाथ धुलवाए तो वही रंग निकला। देर शाम तक वनरक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी रही। लोकायुक्त निरीक्षक तिवारी ने बताया कि फिलहाल वनरक्षक व्यास के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसडीओ से भी पूछताछ की गई है। विवेचना के उपरांत अन्य लोगों पर मामला दर्ज होगा। वनरक्षक की गिरफ्तारी के बाद मुचलका पर छोड़ दिया गया है।

Related Articles

Back to top button