मुख्य समाचार
मुरैना। अग्रवाल बायोडाटा सम्मेलन 22 जनवरी 2023 से मुरैना में
मुरैना अग्रवाल संघ के द्वारा अभी हाल ही में युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया इस परिचय सम्मेलन में लगभग 50 संबंध हो गए हैं उसके बाद भी अन्य संबंधों पर चर्चा चल रही है इस सफल सम्मेलन के बाद अग्रवाल संघ द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह व तृतीय सप्ताह में अग्रवाल युवक-युवती बायोडाटा परिचय सम्मेलन परिचय सम्मेलन 22 जनवरी से रवि जंनरल ट्रेडर्स स्टेशन रोड पर दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक आयोजित किया जावेगा सभी अग्र बंधुओं आग्रह की की अपने विवाह योग्य युवक युवतियों के बायोडाटा जाकर इस सम्मेलन को सफल बनाएं हमारे यहां उपलब्ध बायोडाटा सभी अग्र बंधुओं देख सकते हैं और अपने संबंध स्थापित करने में हमारी टीम पूर्ण सहयोग देगी बायोडाटा सम्मेलन के संयोजक श्री अशोक अग्रवाल सह संयोजक रवि कांत गोयल को बनाया गया है
