ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

17 साल के बेटे ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट

टीकमगढ़ में एक 17 साल के बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल से पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपनी मां की ममता का गला घोंट दिया। पिता की लाइसेंसी बंदूक से मां के सीने में गोली उतार दी। खून से लथपथ मां जमीन पर जा गिरी। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मामला देहात थाना क्षेत्र के भगत नगर कॉलोनी का है। यहां रमेश रजक अपनी पत्नी सपना (41), 17 साल के बेटे संग रहते हैं। रमेश इलाहाबाद बैंक में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर नाबालिग बेटे ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से मां के सीने में गोली मार दी। पड़ोसियों ने गोली की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से ही आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी बेटे ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मां प्यार नहीं करती है। आए दिन मारती थी, इससे तंग आकर मां के सीने पर पिता की लायसेंसी बंदूक से गोली उतार दी। वहीं, घटना को लेकर देहात थाना प्रभारी प्रीति भार्गव का कहना है कि मामले की छानबीन जारी है। नाबालिग से पूछताछ अभी जारी है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि घटना के वक्त पिता रमेश कहां था।

वहीं, नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में आर्मी एजुकेशनल कोर ट्रेनिंग कॉलेज एंड सेंटर में एक प्रशिक्षु कैप्टन ने छात्रावास के अपने कमरे में कथित तौर पर फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पचमढ़ी के थाना प्रभारी रुपलाल उइके ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना सोमवार रात करीब नौ बजे मिली। प्रशिक्षु कैप्टन की पहचान कानपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी सरताज सिंह कारला (29) के तौर पर हुई है।

कारला का शव उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि कमरे से अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) गुरुकरण सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है। मामले में आगे जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button