मुख्य समाचार
मथुरा। गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में सांड ने अज्ञात व्यक्ति को किया घायल हालत गंभीर।
मथुरा के गोवर्धन गिरिराज जी की परिक्रमा मार्ग में एक व्यक्ति को दो सांडो लड़ते हुए घायल कर दिया यह घटना परिक्रमा मार्ग की है लोगों ने बचाया और तुरंत 108 को सूचना दी पुंछरी लोटा उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया हालत हालत ज्यादा गंभीर होने पर बड़े होस्पिटल के लिए रैफर किया व्यक्ति की उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष के बीच है
