मुख्य समाचार
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ग्वालियर का शपथग्रहण सम्मान एवं नववर्ष मिलन समारोह हुआ।
नववर्ष मिलन व सम्मान समारोह में नवीन पदाधिकारियों को विधि पूर्वक शपथ दिलाई गई। 60 मेम्बरों को सम्मानित किया! ग्वालियर-हम समाजसेवा और मानव सेवाओं को पूरे लग्न और विश्वास के साथ हम अपने कर्तवो के पलनों के साथ पूरे कर्तव्य के साथ शपथ लेते है कि कार्य पूरे निष्ठ के साथ निभाएगे। यह मौका था आज रविवार माधव डिस्पेंसरी के सामने स्थित वीर जैन छात्रावास में आयोजित दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ग्वालियर के शपथ ग्रहण, सम्मान समारोह नववर्ष मिलन का। समारोह के मुख्य अतिथि सोशल ग्रुप के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायक थे। वही शपथ अधिकारी अंतराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष कीर्ति पांड्या एव शपथ अधिकारी अंतराष्ट्रीय संयुक्त महासचिव आशीष सूतवाला एवं संस्था के संरक्षक विकास गंगवाल, निर्मल पाटनी, अनिल शाह एवं संस्थापक अध्यक्ष अंकित पाटनी मंच मौजूद थे। जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि समारोह का शुभारंम मुख्य अतिथि द्वारा भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंगल चरण कु. काव्या बोहरा ने स्वागत नृत्य अनिका बाकलीवाल ने किया। स्वागत उद्बोधन संस्था अध्यक्ष पुलक अग्रवाल एवं सचिव विपिन जैन ने सालभार कार्य किये प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अतिथियो ने सोशल रत्न अवार्ड से पंकज एकता बाकलीवाल को नवाज गया कार्यकाम का संचालन श्रीमती श्वेता बाकलीवाल एवं परिधि बाकलीवाल व आभार सचिव प्रमोद जैन ने किया। शपथ अधिकारी आशीष सूतवाला ने संस्था में नवीन 17 नवीन सदस्यो को शपथ दिलाई। समारोह मुख्य अतिथि राकेश विनायका ने कहा कि सोशल ग्रुप के युवासाथी के साथ नारी भी समाज के हर कार्यो को विश्वास व लग्न के साथ निभाती है। पुरुष, युवा व नारी शक्ति ही समाज मे आगे आकर मानव सेवा व सामाज एवं धार्मिक अनुष्ठान को बहुत खूबी के साथ हिस्सेदार बनाती है। महिलाएं हमेशा हरा कार्य व समाज सेवा में आगे है बल्कि पीछे नही है। *इन्होने ली शपथ-* शपथ अधिकारी कार्याध्यक्ष कीर्ति पांड्या ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितेश बोहरा, सचिव प्रमोद जैन, विरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रणव पाटनी, उपाध्यक्ष अखिलेश सोनी पंकज बाकलीवाल विपिन जैन, सह सचिव मिखिल गोधा व हितेंद्र बोहरा, कोषाध्यक्ष सिध्दार्थ चांदवाड, सह कोषाध्यक्ष दीपक जैन, प्रचार सचिव विनोद जैन, सांस्कृतिक सचिव नवीन जैन एवं अंकेक्षक आदित्य गंगवाल एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने 2023-24 की विधिपूर्वक शपथ ग्रहण कराई। *संस्था के अध्यक्ष ने कोलपिन लगाकर कार्यभार सौंप* जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन आदर्श कलम ने बताया कि शपथ के उपरांत पूर्व अध्यक्ष पुलक अग्रवाल, सचिव विपिन जैन एवं कोषाध्यक्ष हितेंद्र बोहरा ने नवनिर्वाचिक अध्यक्ष नितेश बोहरा, सचिव प्रमोद जैन एवं कोषाध्यक्ष सिध्दार्थ चांदवाड को कोलपिन लगकर कार्यभार सौपा। *सालभर कार्य कारने वाले मैम्बर्स हुआ सम्मान-* शपथ समारोह में मुख्य अतिथिओ और संस्थापक अंकित पटानी, संस्था की अध्यक्ष पुलक अग्रवाल, एवं सचिव विपिन जैन ने पूरे सालभर कार्य करने वाले 60 मैम्बरो का स्मृति चिंह देकर सम्मान किया गया। *सचिन जैन (आदर्श कलम) प्रवक्ता जैन समाज ग्वा. मो...9575360544.7974836323*
