मुख्य समाचार
मुरैना के सुभित महेश्वरी बने चार्टर्ड एकाउंटेंट।
मुरैना के पराग ग्रुप आफ़ इंडस्ट्रीज के संस्थापक स्वगीय श्री दिनेश चंद महेश्वरी जी के प्रपौत्र एवं पराग महेश्वरी के सुपुत्र सुभित महेश्वरी ने चार्टर्ड एकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा उत्कृष्ट अंको से उत्तीर्ण कर समाज और परिवार का नाम रोशन किया है ज्ञातव्य रहे सुभित महेश्वरी ने सीए की तैयारी इंदौर से की थी इस सुअवसर पर सभी शुभचिंतकों ने महेश्वरी परिवार को बधाइया दी मुरैना में हर्ष की लहर सभी मित्रो शुभचिंतकों ने उज्जवल भविष्य की कामना श्री पराग ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन संजय महेश्वरी ने सभी इष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया
