श्रावस्ती में 10 शराब बेचने वाले गिरफ्तार…163 लीटर अवैध शराब बरामद, पुलिस पूरे जिले में चला रही अभियान

श्रावस्ती जनपद की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देश पर जिले में इन दिनों आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के साथ जंगलों में अवैध शराब बनाने वाले क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। जहां अवैध शराब बरामद की जा रही साथ ही साथ मौके पर बरामद हुए लहन को नष्ट कर अवैध शराब बनाने और बिक्री करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है।
शराब बनाने वालों में धीरे-धीरे आ रही कमी
इसी के क्रम में थाना हरदत्त नगर, नवीन मॉडल थाना श्रावस्ती, थाना गिलौला कोतवाली भिंनगा पुलिस ने कुल 163 लीटर शराब बरामद कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके चलते अब कच्ची शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने के मामलों में धीरे-धीरे कमी भी आ रही है और अवैध शराब का कारोबार करने वालों में दहशत मचा है।
52 लीटर कच्ची शराब बरामद
बताते चले की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के आदेशनुसार जनपद में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को आबकारी निरीक्षक बलराम सिंह, अरविंद कुमार सिंह और थाना भिनगा की संयुक्त टीम के द्वारा भयापुरवा, उल्लाहवा के जंगल में दबिश दी गई। जहां भयापुरवा उल्लाहवा के पास जंगल में अवैध शराब बनाने की भट्टी धड़क रही थी। दबिश के दौरान 52 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई साथ ही साथ 300 किलो ग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया।
इसी क्रम में जनपद के थाना हरदत्त नगर नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती थाना गिलौला और कोतवाली भिंनगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों से 110 लीटर अवैध शराब बरामद की है। वही कुल 162 लीटर शराब के साथ 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।वही सम्बन्धित अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।