मुख्य समाचार
श्योपुर। विडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से चार साल तक किया शोषण युवती का आरोप 4 लाख 70 हजार रुपए भी हड़पे, मुस्लिम धर्म अपनाने को लेकर बनाया दवाब विश्व हिंदू परिषद के साथ जाकर केस दर्ज कराया।
श्योपुर। जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। जिसमें एक मुस्लिम युवक द्वारा युवती का वीडियो बनाकर उसको वायरल करने की धमकी देकर न सिर्फ युवती का चार साल तक शोषण किया गया है, बल्कि उससे 5 लाख करीब रुपए भी हड़प लिए गए हैं। साथ ही कई बार उसपर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव भी बनाया गया है। पीड़ित युवतीने रविवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया पीड़ित युवती ने बताया है कि, जयश्री पैलेस के पीछे रहने वाले शानू उर्फ अब्दुल कासिम 9नंवबर2018 क़ो बहला-फुसलाकर अपने साथ घर ले गया। उसने जबरदस्ती साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में इंटरनेट पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था, आरोपी ने मुस्लिम धर्म अपना लो तो में तुम्हे अपनी दूसरी बीबी बनाकर रख लूगां, कहकर मुझ पर दबाव बनाया नहीं मानेगी तो तुझे तेरे परिवार को मरवा दूंगा। पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की न धाराओं में कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
