मुख्य समाचार
मुरैना। कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार पाना आसान युवा बनाए अपना भविष्य महापौर शारदा सोलंकी 30 कंपनियों द्वारा चार सेकड़ा से अधिक शहरी युवाओं के लिए साक्षात्कार।
मुरैना दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कौशल प्रशिक्षण नगर निगम एवं जिले की साथ नगरी निकाय सबलागढ़ अंबा पोरसा द्वारा संचालित किया जा रहा है कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से शहरी बेरोजगार युवाओं को अलग-अलग ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर दक्ष किया जाता है । प्रशिक्षण उपरांत शहरी बेरोजगार युवाओं को कंपनियों द्वारा योग्यता के आधार पर अच्छे वेतन पर जॉब भी दिया जाता है बुधवार को जीवाजीगंज स्थिति टाउन हॉल में रोजगार मेले का आयोजन किया गया रोजगार मेले की मुख्य अतिथि नगर निगम की महापौर शारदा राजेंद्र प्रसाद सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि डे एन यू एल एम योजना शहर के बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान है और निश्चित ही इस योजना के तहत कई युवाओं ने अपने बेहतरीन भविष्य बनाए हैं और आज में इस रोजगार मेले में देख रही हूं कई युवा अपने भविष्य के सपनों को साकार करने के लिए इस रोजगार मेले में आए हुए हैं रोजगार मेले में मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्य की कंपनियां भी आई हुई है जो कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शहरी बेरोजगार युवाओं को योग्यताओं के आधार पर अच्छी वेतन पर नौकरी भी देगी नगर निगम के सभापति राधारमण दंडोतिया ने अपने संबोधन में कहा कि डे एन यू एल एम योजना गरीबों के लिए वरदान है इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के समूह भी बनाए जाते हैं समूह को बैंक द्वारा कैश क्रेडिट लिमिट भी दी जाती है जिससे कि समूह की महिलाएं छोटा-छोटा व्यवसाय कर आर्थिक रूप से मजबूत भी हो रही है साथ ही साथ शहरी बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से अलग अलग ट्रेड में दक्ष भी किया जाता है जिससे कि वह अच्छी तनखा में अपनी योग्यता के आधार पर बड़ी बड़ी कम्पनियो में नौकरी भी कर सकते हैं नगर निगम आयुक्त संजीव कुमार जैन ने अपने संबोधन में कहा कि नौकरी कोई भी हो छोटी या बड़ी नहीं होती है कैरियर भविष्य को प्रारंभ करने के लिए एक प्लेटफार्म चाहिए और डे एन यू एल एम ,योजना अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को यह प्लेटफार्म दिया जाता है निश्चित ही होनहार युवा जो अपनी मेहनत पर विश्वास करते हैं वह इस प्रशिक्षण के माध्यम से दक्ष होकर बड़ी-बड़ी कंपनियों में कार्य करते हैं और अपने भविष्य को बेहतर बनाते हैं आज के रोजगार मेले में फ्लिपकार्ट इमेजिन पेटीएम एलआईसी ऑफ इंडिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पल्स इवेंट आर सी एम सहित लगभग तीस कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे कार्यक्रम में नगर निगम के शहरीय परियोजना प्रबंधक धनंजय सिंघाई रहीम चौहान परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण रमाशंकर शर्मा अपूर्व चतुर्वेदी सोनू शर्मा आनंद परमार विवेक पाराशर अभिषेक घुरिया विकाश शर्मा अमित सिकरवार राधारानी बंधिल मधु पाराशर बलवीर कुशवाह सुनील राजपूत बृजेश ओझा अरबाज खान सहित प्रशिक्षण दे रही कंपनी ग्लोबल सामाजिक संस्था, बॉन्सन सामाजिक संस्था, विक्रांत एजुकेशन संस्था के प्रतिनिधित्व उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अपूर्व चतुर्वेदी द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन जनसंपर्क अधिकारी रहीम चौहान द्वारा किया गया।।
