मुख्य समाचार
मुरैना। में 14 साल की छात्रा का अपहरण,छेड़खानी से बचने टंकी में छिपी।
मुरैना में 14 साल की छात्रा को अपहरण कर ढाई घंटे बंधक बनाकर रखा गया। आरोपी छात्रा को अपने घर ले गया, वहां उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। छेड़खानी से बचने के लिए छात्रा ने कमरे में रखी एक खाली टंकी में खुद को छिपा लिया। दो घंटे तक वह टंकी में छिपी रही। जब आरोपी का छात्रा पर वश नहीं चला, तो वह कमरे का दरवाजा बाहर से लॉक कर भाग निकला। घटना के वक्त आरोपी के अलावा घर में कोई और नहीं था। जब आरोपी की मां आई, तो उसने छात्रा को बाहर निकाला। छात्रा ने अपने घर पहुंचकर परिजन को सारी बात बता दी। पेरेंट्स, छात्रा को लेकर सीधा नूराबाद थाने पहंचे। पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी स्वीपर का काम करता है। छात्रा बिचौला हरिजन छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती है। परिवार माता बसैया इलाके के खड़िया का पुरा गांव में रहता है। छात्रा ने बताया कि वह ढाई घंटे बंद रही। आरोपी की जब मां आई तो छूटी। सीधा घर पहुंचकर पेरेंट्स को घटना के बारे में जानकारी दी। छात्रा ने बताया कि वह ढाई घंटे बंद रही। आरोपी की जब मां आई तो छूटी। सीधा घर पहुंचकर पेरेंट्स को घटना के बारे में जानकारी दी। जैसा छात्रा ने बताया... मैं स्कूल से दोपहर ढाई बजे हॉस्टल लौट रही थी। रास्ते में परमाल बाल्मीक (19) मिला। वह पास आया और कहने लगा कि उसकी मां उसे घर बुला रही है। मैं उसे पहले से जानती थी। लेकिन, मैंने जाने से इनकार कर दिया। इस पर वह जबरदस्ती उसे अपने घर ले गया। वहां उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। चिल्लाने की कोशिश की तो मेरा मुंह बंद कर दिया। खुद को बचाने के लिए मैं घर के एक कमरे में रखी खाली टंकी में छिप गई। 2 घंटे बाद आरोपी कमरा बंद कर चला गया। मुझे बेहोशी छाने लगी थी, दम घुट रहा था, इतने में आरोपी की मां आ गई। उन्होंने बाहर निकला। सीधा घर पहुंची और घरवालों को पूरी बात बताई। परिवार ने छात्रावास की वार्डन पर लगाए आरोप लड़की के परिजन ने छात्रावास की वार्डन पर भी लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उन्होंने वार्डन पर छात्रावास में अनुशासन बनाए न रखने के आरोप लगाए। छात्रा के परिजन 2 जनवरी की शाम शिकायत करने थाने पहुंचे थे। रिपोर्ट 3 जनवरी को दर्ज की गई। छात्रा के परिजन 2 जनवरी की शाम शिकायत करने थाने पहुंचे थे। रिपोर्ट 3 जनवरी को दर्ज की गई। पुलिस का कहना... नूराबाद थाना प्रभारी विनय यादव का कहना है कि आरोपी का घर छात्रावास के पास ही है। उसके खिलाफ अपहरण व छेड़खानी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी और अपहरण के आरोप में केस किया है।
