उत्तरप्रदेश
शार्ट सर्किट से लगी आग,जिन्दा जला एक साल का गौबंश,हुई मौत

फखरपुर(बहराइच)थाना बौंडी क्षेत्र के नंदवल गाँव में बीती रात समय लगभग 3बजे शार्ट सर्किट से घर के सामने रखे छप्पर में आग लग गई जिसमें दो गाय आशिंक रूप से जल गई, जबकि एक साल का बछड़ा जिंदा जल गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
नंदवल निवासी राम स्वरूप पुत्र ननकऊ रोज की तरह घर के सामने रखे छप्पर में गौबंश बांध कर सोने चले गए।कि रात में लघुशंका के लिए उठे तो देखा छप्पर जल रहा था।आनन फानन में हल्ला मचाया, जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक दो गाय आंशिक रूप से जल गई, एक बछड़ा जो एक साल का था जिन्दा जल गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने बताया कि कई घरों के ऊपर से 11000 हजार की लाइन गुजरी है, कई बार हम लोगों ने इसकी शिकायत भी की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।